Rajasthan Lab Assistant Vacancy 2022 कक्षा 12 उत्तीर्ण और अध्ययनरत्त विज्ञान व कला वर्ग के विद्यार्थियों के लिए नौकरी लगने का शानदार मौका। कुल 1012 पदों पर 28/29 जून को होगी परीक्षा आवेदन 25 मार्च से शुरू हो गये हैं पूरी जानकारी के लिए इस पेज को पूरा पढें Rajasthan Lab Assistant Vacancy 2022
Rajasthan Lab Assistant Recruitment 2022 RSMSSB Lab Assistant Notification 2022 pdf Rajasthan Lab Assistant Bharti 2022 Rajasthan lab Assistant Eligibility Criteria Rajasthan Lab Assistant Apply Online 2022 Rajasthan Lab Assisitant Vacency details Rajasthan Lab Assistant Syllabus 2022
Rajasthan Lab Assistant Vacancy 2022 Notification
नमस्कार साथियों, RSMSSB ने माध्यमिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, कॉलेज आयुक्तालय में लैब असिस्टेंट (पे मैट्रिक्स लेवल -8) और जूनियर लैब असिस्टेंट (पे मैट्रिक्स लेवल -5) की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है।
LAB ASSISTANT SYLLABUS 2022 CLICK TO DOWNLOAD
Rajasthan Lab Assistant Vacancy 2022
दोस्तों यह पहली बार है जब RSMSSB ने लैब असिस्टेंट व जूनियर लैब असिस्टेंट दो तरह के पदों के लिए विज्ञापन जारी किए है। इन पदों में तीन प्रकार के प्रयोगशाला सहायक के पद हैं पहला जीव विज्ञान के लिए दूसरा गृह विज्ञान के लिए और तीसरा भूगोल के लिए है। भूगोल के छात्रों के लिए यह एक अच्छा अवसर है क्योंकि वे भी लैब सहायक भूगोल के पद के लिए आवेदन करते हैं।
Rajasthan Lab Assistant vigyapti 2022
आरएसएसबी (राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड) ने लैब सहायक और जूनियर लैब सहायक के पद के लिए एक विज्ञप्ति जारी की है। टीएसपी और गैर टीएसपी सहित रिक्तियों की कुल संख्या 1012 है। प्रयोगशाला सहायक के पदों का वर्गीकरण नीचे दिया गया है। कर्मचारी चयन बोर्ड नें अभी प्रयोगशाला सहायक के पदों में वृद्धि करते हुए एक संसोधित विज्ञप्ति जारी की है। जिसका सम्पूर्ण विवरण नीचे दिया गया है।

साथियो यदि आप प्रयोगशाला सहायक का विस्तृत नोटिफिकेशन देखना चाहते हैं तो आप दिए गए लिंक से विस्तृत अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं
विस्तृत अधिसूचना डाउनलोड करने के लिएक्लिक करें
संसोधित विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें

Rajasthan Lab Assistant Vacancy 2022 Eligibility Criteria
प्रयोगशाला सहायक के पद के लिए पात्रता मानदंड किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से वरिष्ठ माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण है।
पद का नाम | शैक्षिक योग्यता |
प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) Sec.Edu.विभाग | Senior Secondary in science stream |
प्रयोगशाला सहायक विज्ञान और कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक | Senior Secondary in science stream |
प्रयोगशाला सहायक भूगोल | भूगोल विषय के साथ 12वीं |
प्रयोगशाला सहायक गृह विज्ञान | गृह विज्ञान विषय के साथ 12 वीं |
Rajasthan Lab Assistant Age
आयु- न्यूनतम आयु- 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु -40 वर्ष ।
आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग को राजस्थान सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।
आयु में छुट सम्बन्धी नियमों के लिए यहां क्लिक करें तथा विस्तृत विज्ञापन डाउनलोड करें
Rajasthan Lab Assistant Vacancy Apply Online
प्रयोगशाला सहायक के पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म ई-मित्र, सीएससी या अपने पर्सनल कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की तारीखें नीचे दी गयी हैं ।
प्रारंभ तिथि- 25-3-2022
अंतिम तिथि – 23-4-2022
आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किए बिना जल्द से जल्द आवेदन करें।
Rajasthan Lab Assistant Form Fee Details-
श्रेणी | शुल्क |
जनरल / क्रीमी लेयर | 450 |
ओबीसी / एमबीसी / ईडब्ल्यूएस | 350 |
एससी / एसटी / | 250 |
2.5 लाख से कम वार्षिक आय | 250 |
अधिक जानकारी के | CLICK HERE |
Rajasthan Lab Assistant Exam Date
उपर्युक्त पद के लिए परीक्षा 28 और 29 जून 2022 को RSMSSB द्वारा आवंटित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
Rajasthan Lab Assistant Important Links
FACTS | DATAILS |
Exam Agency | Rajasthan Staff Selection Board |
Name of post | Lab Assistant and Junior lab assistant |
Total Vacancy | 1012 |
Apply Start | 25-3-2022 |
Last Date | 23-4-2022 |
Exam Date | 28/29 june 2022 |
Official website | rsmssb.rajasthan.gov.in |
Offician Notification | Click Here |
संसोधित विज्ञापन | यहाँ क्लिक करें। |
Syllabus | Click Here |
Free Online Test Series | Click Here |
Join Our Telegram | Click Here |
Best Books For Lab Assistant Exam
साथियों यदि आप प्रयोगशाला सहायक पद के लिए अच्छे से तैयारी करना चाहते हैं तो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की पुस्तकों का अध्ययन करेें साथ ही NCERT की पुस्तकों का भी अध्ययन करते रहें। राजस्थान सामान्य ज्ञान के लिए मा.शि.बोर्ड की कक्षा 9 व 10 की पुस्तके राजस्थान का इतिहास एवं संस्कति का अध्ययन करें।